The clear effect of the rising price of petroleum products is being seen on the food items. Vegetable vendors in the vegetable market say that rising oil prices have made it difficult to cover their costs. Transportation charges have also increased and the rain has done the right thing, due to which the price of vegetables has been affected.
पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत का साफ असर खाने पीने की वस्तुओं पर देखा जा रहा है. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि तेल के बढ़ते दाम से उनकी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है. ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी बढ़ गया है और रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है, उसकी वजह से सब्जियों की कीमत प्रभावित हुई है.
#VegetablePrice #FuelPrice #TomatoPrice